राधा माधव मंदिर के संस्थापक ने भूखे लोगो को खाना दिया दिया कानपुर।जारोली फेस 1 राधा माधव मंदिर के द्वारा भूखे लोगो को खाना खिलाया गया।कॅरोना की वजह से पूरे भारत में लॉक डाउन की हो जाने से गरीबो की मुसीबत बड़ गई है ।लोगो को खाना तक नही मिल पा रहा है ।मंदिर के संस्थापक सनी सेंगर ने कई दिनों से भूखे लोगों को खाना खिला ने का जिम्मा उठा रखा है।सनी सेंगर का कहना है कि जब तक लॉक डाऊन खत्म नही होता तबतक लोगो को खाना मोहैया कराया जायेगा।इस मोहिम में अतुल सेंगर ,सुनील गुप्ता ,मोंटू शर्मा,घंटु सेंगर,आदि लोगो ने संयोग दिया।


Popular posts
ऐसे लोग एक दूसरे का चाल-चरित्र-चेहरा सब जानते हैं
मध्यम वर्ग का दर्द भी कीजिए महसूस
मगल शहजादी का प्रेम
जब वे भूल गए आरा का अज्तियारपुर यानी गीतकार शैलेंद्र का गांव